युवा कांग्रेस पौड़ी ने भाजपा के अनुसांगिक संगठनों के द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा को दिया हुडदंग करार

0
498

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)आज जिस प्रकार से विद्यार्थी परिषद और युवा मोर्चा के द्वारा नकल विरोधी कानून आने पर पूरे प्रदेश में यात्रा निकाली जा रही है। उससे भाजपा की दोहरी मानसिकता और युवा विरोधी नीति का पता चलता है।

जिसमे जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह और प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि जब भाजपा के लोगो के नाम इस भर्ती घोटालों में सामने आये ऐसे में भाजपा का कोई कार्यकर्ता उनके खिलाफ कार्यवाही में आगे नही आया और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच करवाने के लिये धरने पर बैठे बेरोजगार युवाओं पर लाठियां बरसाई जा रही थी तब उनके समर्थन में भाजपा के किसी अनुसांगिक संगठन ने आवाज तक नही उठाई और आज जब सरकार बेरोजगार छात्रों के बीच अपनी विश्वसनियता खो चुकी है ऐसे में भाजपा के संगठनों द्वारा पूरे प्रदेश में हो चुकी किरकिरी से बचने का प्रयास किया जा रहा है और आज जब पूरे प्रदेश में भर्ती घोटालों को लेकर प्रदेश का युवा आंदोलनरत है ऐसे में भाजपा शोभायात्रा निकालकर युवाओं के जख्मों पर मरहम लगाने की बजाय उनके जख्मों पर नमक रगड़ने का काम काम रही है ,अगर उनको सही में ही युवाओं के भविष्य की चिंता है तो उन्हें सीबीआई जांच की मांग मुख्यमंत्री से करनी चाहिए और भाजपा के जो नेता इसमें पकड़े गए है उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग करनी चाहिए तभी पता चलेगा कि युवाओं के हित मे है या अहित में है

माननीय मुख्यमंत्री जी का बयान शर्मनाक है जिसमें वे सीबीआई जांच पर कह रहे कि सीबीआई जांच में 6,7 साल तक कोई भर्ती नही होगी सही मायने भाजपा अपने लोगो को बचाने का प्रयास कर रही है और बाइक रैलियां निकाल कर प्रदेश में हुड़दंग मचाने का काम कर रही है।

*विरोध करने वालों में जिला अध्यक्ष मोहित सिंह,प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ,विधानसभा उपाध्यक्ष नगर अध्यक्ष अंकित सुंदरियाल संजना गुजराल,मुकुल पंवार,अमन नेगी आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here