रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)जिला पंचायत गढ़वाल पौड़ी की पहली बैठक में अध्यक्ष रचना बुटोला ने स्पष्ट कर दिया कि आगामी पांच वर्षों तक सदन पूरी तरह नियमों और एक्ट के अनुसार ही संचालित होगा। पूर्व में डिप्टी सदर रहीं रचना ने सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित रखने की ठोस रूपरेखा प्रस्तुत की। पहली ही बैठक में उन्होंने सदन पर हावी होने की कोशिशों को समझदारी से किनारे कर दिया।
बैठक के दौरान युवा व नए सदस्यों ने भी अपने परिचय भाषण में जोरदार तरीके से अपनी बातें रखीं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उन्हें कमतर आंकने की भूल न की जाए। साथ ही, सुदूर क्षेत्रों की पीड़ा और विकास संबंधी मुद्दों को भी मजबूती से उठाया गया।
पहली बैठक में अध्यक्ष की सख्त कार्यशैली और युवा सदस्यों की मुखरता ने उम्मीद जगाई है कि आने वाले दिनों में पंचायत की कार्यवाही और भी सार्थक व जनहितकारी होगी।