राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में रोड सेफ्टी कार्नर का शुभारंभ

0
225

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ी में आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मंगल सिंह द्वारा “रोड सेफ्टी कार्नर” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए सड़क सुरक्षा से जुड़े बुनियादी नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल व्यक्ति की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज की सामूहिक सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। बच्चों में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखने को मिला।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस रोड सेफ्टी कार्नर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल-खेल में यातायात नियमों से जोड़ना है, ताकि वे बचपन से ही सड़क सुरक्षा की आदतें अपनाएं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा पौड़ी जनपद के अन्य विद्यालयों में भी इसी तरह के कार्नर स्थापित किए जा रहे हैं। इससे न केवल छात्रों में जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि वे अपने परिवार और समाज को भी सुरक्षित यातायात की दिशा में प्रेरित करेंगे।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नई पीढ़ी को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यदि बच्चे अभी से यातायात नियमों का पालन करना सीखेंगे तो आने वाले समय में दुर्घटनाओं की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और सभी ने सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here