राजकीय महाविद्यालय पाबौ में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

0
41

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ//राजकीय महाविद्यालय पाबौ में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके उपरांत गांधीजी एवं शास्त्री जी के चित्र पर सभी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पार्चन किया गया। इसके उपरांत बी•ए• प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा रामधुन एवं वैष्णो जनतो गीत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी•ए• प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सृष्टि ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया । प्रथम सेमेस्टर की ही छात्रा रितिका ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर विचार रखे। बी•ए•पंचम सेमेस्टर की छात्रा सुभाषिनी द्वारा कविता पाठ किया गया| इस उपलक्ष में महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ• सौरभ सिंह ने गांधी जी के शैक्षिक विचारों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया| उन्होंने गांधी जी के “करके सीखने” के सिद्धांत एवं सर्वोदय के सिद्धांत पर विचार रखे। संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ•धर्मेंद्र सिंह द्वारा संस्कृत में कविता पाठ किया गया| महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने गांधीजी तथा शास्त्री जी के जीवन से जुड़े विभिन्न संस्मरणों से छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया, जिससे वह अपनी जीवन शैली में अपना कर प्रेरित हो सके| उन्होंने बताया की महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री ऐसे विभूतियां हैं जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है उनकी जीवन शैली एवं विचारों को अपनाकर प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सफलता ही पाएगा ।कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ• तनूजा रावत द्वारा किया गय। इस मौके पर उन्होंने भी गांधी जी के ‘स्वावलंबन’ एवं ‘स्वराज’ पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ•रजनी वाला, डॉ सौरभ सिंह, श्री दीपक कुमार ,डॉ सरिता ,डॉ धर्मेंद्र सिंह एवं सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here