
रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)जिला पंचायत के कैशियर जगदीश सिंह रावत की सेवानिवृत्ति पर विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत ने उनके सार्वजनिक जीवन में पदार्पण पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उनके सेवाकाल के दौरान की गई सेवा और व्यवहार के लिए उनका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्हें स्मृति चिन्ह तथा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र की थाप पर विभागीय कर्मचारियों ने उन्हें गाड़ी में बैठा कर रुखसत किया। इस मौके पर अपर मुख्य अधिकारी सुनील कुमार अभियंता सुदर्शन रावत एवं वित्तीय परामर्शदाता गणेश रावत के साथ जिला पंचायत का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।