कोतवाली पौड़ी में पुलिस कप्तान पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा किया गया स्मार्ट बैरक का उद्घाटन

0
247

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) प्रधानमंत्री के स्मार्ट पुलिसिंग विजन के अनुरुप MHA से प्राप्त गाइडलाइन व पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड की परिकल्पना के परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पुलिसकर्मियों की जीवनशैली एवं रहन सहन में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से कोतवाली पौड़ी में वर्षों से जर्जर और पुरानी बैरकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर स्मार्ट बैरक के रूप में अपग्रेडेशन किया गया। जिसका आज दिनाँक 24.02.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी महोदया द्वारा उद्धघाटन किया गया।

 *पुलिस एक अनुशासित बल है, जिसमें पुलिस जवान 24 घण्टे ड्यूटीरत्त* रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। लगातार ड्यूटी पर रहने के कारण जवानों को *शारीरिक एवं मानसिक रुप से थकान* होनी स्वाभाविक है। पुलिस कर्मियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आदर्श बैरक के निर्माण का मुख्य उद्देश्य बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है, जिससे *पुलिसकर्मी जब दिन भर* की भाग-दौड़ एवं थकान भरी ड्यूटी से बैरिक में आराम करने आये तो उन्हें *घर जैसी अनुभूति एवं पूर्ण सुविधा* मिल सके और वे *शारीरिक और मानसिक रूप से फिट* रह सकें। उक्त स्मार्ट बैरक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए *स्टोरेज बेड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की सुविधा भी उपलब्ध* रहेगी। पुलिस कर्मचारियों में स्मार्ट बैरिक बनने से *उत्साह का माहौल* बना हुआ है। साथ ही जनपद के अन्य थानों में भी पुलिस बैरकों का अपग्रेडेशन कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में परिवर्तित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here