(निर्विरोध निर्वाचित पाबौ प्रधान अनामिका कोठियाल)
रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी (पाबौ)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया की तिथि समाप्त हो गई है। विकासखंड पाबौ के अंतर्गत कुल 72 ग्राम सभाओं में से 8 ग्राम सभाओं में केवल एक-एक नामांकन पत्र ही दाखिल किया गया है। इससे यह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि इन ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने जा चुके हैं, हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा स्क्रूटनी के बाद ही आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।
विकासखंड पाबौ की जिन ग्राम सभाओं में निर्विरोध प्रधान चुने जाने की स्थिति बनी है, वे इस प्रकार हैं:
गड़रिया गांव से अरुण कुमार
पाबौ गांव से अनामिका कोठियाल
बिशल्ड गांव से हेमंत कुमार
नौगांव मल्ला से पिंकी देवी
बहेली से भरती देवी
विडोली से कविता देवी
तिमलखाल से मातवर सिंह नेगी
पोखरी गांव से सुधा देवी
इन सभी ग्राम सभाओं से सिर्फ एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि उक्त प्रत्याशी निर्विरोध ग्राम प्रधान पद पर चयनित हो सकते हैं।
निर्विरोध पाबौ प्रधान अनामिका कोठियाल ने कहा कि वह इसके लिए समस्त पाबौ गांव की जनता का हार्दिक अभिनंदन करती है जिन्होंने सर्व सहमति से उन्हें निर्विरोध प्रधान चुना है उन्होंने कहा कि वह आगे भविष्य में अपने ग्राम सभा को विश्व पटल में लाने का भर्षक प्रयास करेंगी इसके साथ ही क्षेत्रीय जनता को साथ में लेकर चलेगी जिस गांव का विकास है सुनिश्चित किया जा सकेगा
निर्वाचन अधिकारी की पुष्टि:
ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी अमित चौहान ने बताया कि इन आठ ग्राम सभाओं से केवल एक-एक आवेदन ही प्राप्त हुआ है, जो संभावित निर्विरोध चयन की ओर इशारा करता है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यदि किसी आवेदन में जानकारी अधूरी पाई जाती है या आवश्यक दस्तावेजों में कमी होती है, तो उस ग्राम सभा की सीट को शून्य घोषित कर दिया जाएगा।
अब निगाहें स्क्रूटनी प्रक्रिया पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि कौन से ग्राम प्रधान वाकई निर्विरोध चुने जाएंगे।