रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)पाबौ ब्लॉक प्रमुख लता रावत ने क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से उनके शासकीय आवास पर भेंट कर विकासखंड से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से हाल ही में आई आपदा की परिस्थितियों, राहत एवं बचाव कार्यों की वर्तमान स्थिति तथा प्रभावित परिवारों की समस्याओं की जानकारी कैबिनेट मंत्री को उपलब्ध कराई।
लता रावत ने बताया कि आपदा प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद ब्लॉक प्रशासन, जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार द्वारा लगातार की जा रही है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा राहत के लिए अन्य मदों से भी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर सहयोग मिल सके।
चर्चा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, सड़क संपर्क मार्गों के निर्माण, शिक्षा व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर भी विचार हुआ। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सकारात्मक रुख अपनाया है और जल्द ही इसके परिणाम धरातल पर दिखाई देंगे।
लता रावत ने विश्वास जताया कि कैबिनेट मंत्री के सहयोग से न केवल आपदा प्रभावितों को शीघ्र राहत मिलेगी बल्कि पाबौ ब्लॉक में विकास की गति भी तेज होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और रोजगार के क्षेत्र में ठोस सुधार देखने को मिलेंगे।