विधुत विभाग की लापरवाही से बालिका घायल,ग्रामीणों में आक्रोश

0
1024

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)जनपद के राजस्व ग्राम फलद्वाड़ी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां 12 वर्षीय बालिका दिव्या, पुत्री धर्मेंद्र सिंह, मवेशियों को चुगाने के दौरान करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि बालिका पास ही स्थित चीड़ के पेड़ से सूखी लकड़ी निकाल रही थी। इसी दौरान पेड़ से होकर गुजर रही नंगी बिजली की तार उसके संपर्क में आ गई और अचानक उसे तेज करंट लग गया। परिजन और ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

ग्राम प्रधान फलद्वाड़ी शशि देवी ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय फलद्वाड़ी के समीप लगे मोबाइल टावर के पास लंबे समय से बिजली की तारें नंगी अवस्था में लटकी हुई हैं। कई बार विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि सौभाग्य से घटना के समय क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ग्राम प्रधान ने विभाग से तत्काल तारों को दुरुस्त करने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

इधर, विद्युत विभाग के उप मंडल अधिकारी गोविंद रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय कर्मचारियों को तारों की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए विभाग सतर्कता बरतेगा।

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। लोग कह रहे हैं कि अगर समय रहते तारों को सही नहीं किया गया तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान न होने पर वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here