वीरचक्र से अलंकृत शहीद भूपाल सिंह नेगी रा0 पू0 मा0 विद्यालय लंगूरी के रजत जयन्ती समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा

0
90

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लंगूरी के रजत जयन्ती समारोह कार्यक्रम के आयोजन में द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। आज ग्राम पंचायत लंगूरी पंहुचने पर ग्रामवासियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालय परिवार की ओर से प्रमुख राणा का ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लंगूरी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों के सहयोग से रजत जयन्ती समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। इस समारोह में पूर्व छात्र-छात्राएं एवं गुरूजन भी उपस्थित रहे। अपने सम्बोधन में महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने में मुझे वहुत खुशी हो रही है कि मुझे वीरचक्र से अलंकृत शहीद भूपाल सिंह नेगी रा0 पू0 मा0 विद्यालय लंगूरी के रजत जयन्ती समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। मैं इसके लिए समस्त ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार का ह्नदय से आभार प्रकट करता हू। इस प्रकार के आयोजनों से हम आने वाली पीढी को यह संदेश देते हैं कि हमारे पूर्वजों ने किस प्रकार इस विद्यालय के उच्चीकरण के लिए अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकान्त डबराल, खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, वन विभाग से रेजंर किशनदत्त जोशी, बी0आर0सी0 समन्वयक मानवी कोटनाला,प्रधानाध्यापक दलीप सिंह बुटोला संकुल प्रभारी धर्मपाल तोमर,पूर्व अध्यापक सादर सिंह, योगेश कुकरेती, ऋषिपाल प्रजापति, नवीन कन्नौजिया,, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बबीता देवी, सहायक अध्यापक मीनाक्षी देवी जिला पचंायत सदस्य कूलभूषण, प्रधान ग्राम पचंायत लंगूरी कमलेश्वरी देवी प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी प्रधान रिंगवाड गांव मुन्नी देवी, सीमा देवी, उषा देवी, नीलम देवी, यशपाल सिंह, चन्द्रमोहन चैधरी, सतीशचन्द्र,, उप प्रधान रणजीत सिंह नेगी क्षेत्र पचांयत विनीता देवी, एस एम सी अध्यक्ष लक्ष्मी देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष सरोजनी देवी डा0 सुजाता तोमर, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह, विजयमान सिंह, भारत सिंह समस्त क्षेत्रीय जनता, ग्रामवासी, विकास खंड के अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here