संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

0
111

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) परिवहन विभाग व विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आज मंडल मुख्यालय पौड़ी में जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अकरम अली द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अकरम अली ने कहा कि सड़क नियमों से आमजन को जागरूक करने के लिए इस बाइक रैली का आयोजन किया गया है जिसे लोगों को परिवहन संबंधित नियमों से अवगत कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वे सभी दुपहिया व चौपहिया वाहनों चालको से अपील करते हैं कि वे वाहन चलते हुए यातायात नियमों का पालन करें, जिससे वह खुद भी सुरक्षित रह सकेंगे और और उनका परिवार भी खुश रह सकेगा। जिसके उपरांत परिवहन विभाग की ओर से आरटीओ ऑफिस के बाहर एक जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों द्वारा वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तथा उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए। संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों के साथ टैक्स यूनियन, बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। जिसमे आंख,शुगर तथा बीपी आदि की जांचे शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि इस मौके पर सभी से शरीर को स्वस्थ रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की गई। इस दौरान
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वेता गुसाईं,डॉ शशांक उनियाल, राखी, मनमोहन देवली, रितिका, संजय, अमरदीप आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here