सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ को आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बनाने की कवायद हुई तेज

0
249

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ को आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बनाने की कवायद तेज हो गई है। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आए दल द्वारा ब्लॉक में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों की साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें पाबौ ब्लॉक को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदर्श ब्लॉक बनाए जाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ रमेश कुँवर के निर्देश में आये अधिकारियों द्वारा पाबौ की समस्त चिकित्सा इकाइयों में तैनात कर्मचारियों को समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान तंबाकू नियंत्रण पर 31 मई तक एक जागरूकता रैली का आयोजन करने की निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही हर माह एक दिन समस्त चिकित्सा इकाइयों में सफाई अभियान चलाने हेतु भी टीम द्वारा निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आये मनीष भट्ट ने बताया की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए टीम द्वारा पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले चिकित्सा इकाइयों में तैनात समस्त कर्मचारियों को तंबाकू नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है, इसके साथ ही सी०एच०ओ० व ए०एन०ओ० को स्कूलों में जाकर तंबाकू नियंत्रण पर एक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किए जाएंगे। साथ ही ब्लॉक में प्रत्येक माह दो स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं उन्होंने बताया पहला शिविर एक से 15 व दूसरा शिविर 15 से 30 तारीख के मध्य आयोजित किए जाने की निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी सी०एच०ओ० को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक गर्भवती महिला की क्षय रोग जांच करना सुनिश्चित करें,साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच परिणाम आर०सी०एच के ए०एन०एम को उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें । इस दौरान टीम द्वारा एएनएम को 1 अप्रैल 2024 से आर०सी०एच पंजिका अनिवार्य रूप से भरने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस दौरान श्वेता गोसाई,डॉ पंकज सिंह,अरुण पोखरियाल, शरद थपलियाल,आशीष नेगी व समस्या स्वास्थ्य इकाइयों के सी०एच०ओ० व ए०एन०एम० भी मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here