सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में आयोजित हुआ नसबंदी पखवाड़ा

0
127

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

 

पाबौ//सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में आयोजित नसबंदी पखवाड़ा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें कुल 26 लाभार्थियों ने भाग लिया। इनमें से तीन लाभार्थियों को चिकित्सकीय जांच के बाद नसबंदी के लिए अनुपयुक्त पाया गया, जबकि 24 लाभार्थियों की सफलतापूर्वक नसबंदी की गई।

इस आयोजन में बीएड अस्पताल श्रीनगर से आए डॉक्टर नीतीश ने बताया कि जांच के दौरान दो लाभार्थियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जिससे वे इस कैंप का लाभ नहीं ले सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ मिल सके। आयोजन का उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ्य और जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

डॉक्टर नीतीश ने बताया इस प्रकार के शिविर न केवल लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचाने में मदद करते हैं, बल्कि जनसंख्या नियंत्रण और जागरूकता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इस पहल से समाज में परिवार नियोजन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा।

भविष्य में इस तरह के और आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा और समुदाय को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। इस दौरान ब्लॉक मैनेजर पाबौ अरुण पोखरियाल, शरद थपलियाल, आशीष रावत आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here