सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में एक्स-रे सेवा शुरू, टेक्नीशियन की नियुक्ति से मरीजों को राहत

0
112

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ खबरसार) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में अब मरीजों को एक्स-रे के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि यहां एक-रे मशीन के संचालन के लिए टेक्नीशियन की नियुक्ति कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर यह नियुक्ति की गई है।

गौरतलब है कि बीते दिनों स्थानीय अखबार में इस विषय को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिसके बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्नीशियन की उपलब्धता सुनिश्चित की। इसके लिए क्षेत्र की जनता ने स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया है।

स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी पाबौ पंकज सिंह ने बताया कि पूर्व में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड को हटाए जाने के बाद अस्पताल में एक्स-रे मशीन संचालन हेतु कोई टेक्नीशियन उपलब्ध नहीं था। अब टेक्नीशियन की नियुक्ति से एक्स-रे मशीन का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिली है।भाजपा मंडल अध्यक्ष पाबौ विमल नेगी ने इस उपलब्धि को क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी बताया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह से एक्स-रे मशीन बंद पड़ी थी, लेकिन अब टेक्नीशियन के माध्यम से इसका सुचारू संचालन शुरू हो गया है। उन्होंने इस पहल के लिए स्वास्थ्य विभाग व मंत्री डॉ. रावत का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here