ग्रामीणों के लिए घर-घर स्वास्थ्य सेवाएं
रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बाबू के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और सब-सेंटरों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और लोगों को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक करना है।
विविध जांच और सेवाएं उपलब्ध
स्वास्थ्य शिविरों में रक्तचाप, मधुमेह, स्तन कैंसर, किशोरियों और महिलाओं में एनीमिया की जांच की जाएगी। गर्भवती महिलाओं के लिए एमसी देखभाल, आयरन-कैल्शियम की खुराक, वी-एल्बर्ट-डाउन कार्यक्रम तथा बच्चों के लिए टीकाकरण सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। साथ ही महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच
सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों में बाहरी डॉक्टर भी आकर विभिन्न जांच करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
ग्रामीणों से अपील
इन शिविरों को अलग-अलग दिनों में पीएचसी और सब-सेंटरों में आयोजित किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। डॉ. सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुँचकर स्वास्थ्य जांच और उपचार सेवाओं का लाभ लें।
रक्तदान और जागरूकता अभियान
शिविरों के दौरान लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे ताकि ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो सके। इस दौरान ब्लॉक मैनेजर अरुण पोखरियाल, डॉ संजय उनियाल, अनिता कंडारी, महेंद्र पोखरियाल,शरद थपलियाल