स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत पाबौ में आयोजित हुआ भव्य स्वास्थ्य शिविर,220 से अधिक लोगों को मिला लाभ

0
99

पौड़ी/पाबौ:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पाबौ में शुक्रवार को “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और लोगों को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक करना रहा।

शिविर के दौरान रक्तचाप, मधुमेह, स्तन कैंसर, किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया की जांच निशुल्क की गई। गर्भवती महिलाओं के लिए एमसी देखभाल, आयरन-कैल्शियम की खुराक, वी-एल्बर्ट-डाउन कार्यक्रम और बच्चों के लिए टीकाकरण सेवाएं भी प्रदान की गईं। महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा विभिन्न प्रकार की जांच की गई। उन्होंने बताया कि 220 से अधिक ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए आगे भी ऐसे शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही पीएचसी और सब-सेंटरों में अलग-अलग दिनों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को दूर जाने से राहत मिलेगी।

शिविर के दौरान लोगों को रक्तदान और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया ताकि ग्रामीण समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो। कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव से गांधी जयंती तक आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा की जिला मंत्री रजनी रावत, प्रमुख प्रतिनिधि विनोद रावत, मंडल अध्यक्ष विमल नेगी व जिला पंचायत सदस्य कलुण भरत रावत ने किया। वहीं विधायक प्रतिनिधि गुलाब रावत, अनिल नेगी, सुधीर रावत, सुरेंद्र गुसाईं और अरुण पंत मौजूद रहे।

शिविर में बाल विकास टीकाकरण, आंखों व कानों की जांच तथा विभिन्न बीमारियों से संबंधित जांच व दवाइयां निशुल्क दी गईं। यह शिविर पाबौ क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ।

शिविर में डॉ. अगमकांत, डॉ. अश्विनी, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. हेलेन जगपांगी, डॉ. आशीष गोसाई आदि स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here