10 हजार के ईनामी बदमाश को पौड़ी पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

0
159

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

A.T.M बदलकर अन्य राज्यों एवं जनपदों में आमजन के साथ की थी ठगी की घटनायें।

SSP पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही|

पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार)21 अक्टूबर 2022 को वादिनी बबीता देवराड़ी पुत्री बंसीधर देवराड़ी निवासी न्यू कमलेश्वर मार्ग श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाँक 17.10.2022 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादिनी का एटीएम कार्ड बदल कर वादनी के खाते से ₹ 37,000/- रुपये निकाल कर धोखाधड़ी की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-78/2022, धारा 420 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक श्री रणवीर रमोला के सुपुर्द की गयी।

  *आमजन से इस प्रकार की धोखाधड़ी* करने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे* काफी गम्भीर हैं। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा फरार अभियुक्त पर ₹ 10,000/- का ईनाम घोषित* कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिये एक टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

  जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री श्याम दत्त नौटियाल पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर के पर्यवेक्षण, श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर  के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। *दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि अभियुक्त रवि पुत्र भोपा, निवासी जगदीश नगर, कालोनी हांशी हरियाणा, सेंट्रल जेल हिसार हरियाणा मे निरुद्ध* है।

 *अभियुक्त प्रवीण पुत्र बलवान* निवासी जगदीश नगर कालोनी हांसी हरियाणा अभियोग उपरोक्त में लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस द्वारा *सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें* देते हुए अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये *दिनाँक 08.04.2023 को गिरफ्तार* किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

अभियुक्त प्रवीण का आपराधिक इतिहासः-

• मु0अ0सं0-78/2022, धारा-420 भा.द.वि. कोतवाली श्रीनगर
• मु0अ0स0 40/2022 धारा 420 भा.द.वि. थाना रुद्रप्रयाग
• मु0अ0सं0 20/2023 धारा 147/149/186/224/225/332/341/353 भा.द.वि. थाना हांसी हिसार हरियाणा
• मु0अ0सं0 82/2014 धारा 148/149/323/325/452/34 भा.द.वि. थाना हांसी हरियाणा

अभियुक्त का नाम पताः-
• प्रवीण पुत्र बलवान निवासी जगदीशनगर कालोनी थाना हांसी हरियाणा

पुलिस टीमः-
• प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सैनी
• उपनिरीक्षक श्री रणवीर रमोला
• मुख्य आरक्षी संजय कुमार
• मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here