किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: डॉ घन सिंह रावत,मंत्री

0
41

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ खबरसार)वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों, शोधार्थियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में किसानों और वैज्ञानिकों के बीच संवाद हुआ, जिसमें नवीन कृषि तकनीकों और योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है और इसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड का किसान आत्मनिर्भर बने और अपनी आय को दोगुना करे। उन्होंने कहा कि हर किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाये। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ हर कदम पर खड़ी है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
गोष्ठी में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने उन्नत खेती, बागवानी, वानिकी तथा विपणन की तकनीकों पर व्याख्यान दिए और किसानों के सवालों का जवाब भी दिये।

इस अवसर पर डीन भरसार विश्वविद्यालय डॉ ए.के. जोशी, क्षेत्रीय ग्रामीण किसान व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here