31 मार्च 2025 तक सभी सरकारी कार्यालयों में स्थापित हो स्मार्ट मीटर-डीएम

0
35

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) केन्द्र पोषित आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यू०पी०सी०एल०) के अधीन चयनित AMISPS योजना के अन्तर्गत सरकार प्रतिष्ठानों /कार्यालयों/भवनों पर प्राथमिकता पर स्मार्ट मीटर लगाये जाने हैं। इस संबंध में उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ०आशीष चौहान ने सभी कार्यालयाध्यक्षो को निर्देश जारी किए है कि स्मार्ट मीटर की स्थापना प्रत्येक दशा में माह मार्च, 2025 तक पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में विभिन्न समीक्षा बैठकों में सरकारी प्रतिष्ठानों / कार्यालयों/भवनों में स्मार्ट मीटर लगाने हेतु विशेष टीमों का गठन एवं इनकी प्रगति के निरन्तर अनुश्रवण के निर्देश देने के उपरान्त भी सरकारी कार्यालयों/भवनों पर स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य की प्रगति अत्यन्त कम है। उनहाने कहा कि 31 मार्च 2025 तक सभी सरकारी कार्यालयों/भवनों पर स्मार्ट मीटर स्थापित न हो पाने की स्थिति में भारत सरकार द्वारा आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत दिया जाने वाला अनुदान (Gross Budgetary Support) रोका जा सकता है। उनके द्वारा सभी सरकारी प्रतिष्ठानों /कार्यालयों/भवनों पर स्मार्ट मीटरों की स्थापना के कार्य को समयबद्ध सुनिश्चित करवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभागों के प्रतिष्ठानों /कार्यालयों/भवनों पर स्मार्ट मीटर लगाये जाने हेतु उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लि० (यू०पी०सी०एल०) को पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here