ब्रेकिंग//साइबर ठगों के हौसले हुए बुलंद,पौड़ी कोतवाल की फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने की फिराक में साइबर ठग

0
128

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)जहां एक ओर पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वही अब साइबर अपराध करने वाले शातिर अपराधी पुलिस के आला अधिकारियों की ही फेक सोशल मीडिया में आईडी बनाकर उनके मित्र गणों व संबंधियों को रिक्वेस्ट भेज कर उन्हें साइबर ठगी का शिकार बनाने की फिराक में है। ऐसा ही एक मामला पौड़ी से भी सामने आया है जहां पर इन ठगों द्वारा पूर्व में कोतवाल पौड़ी रहे मनोज रतूड़ी की फेसबुक में फेक आईडी बनाकर उनके संबंधियों को रिक्वेस्ट भेज कर उन्हें ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है। मामला संज्ञान में आने के बाद खुद पौड़ी कोतवाल रहे मनोज रतूड़ी ने अपने संबंधों से इस फेक रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करने की अपील की है। मनोज रतूड़ी वर्तमान में नैनीताल में तैनात है जिनकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर पौड़ी में भी उनके जानने वालों को रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। कोई ऐसे ठगों का शिकार ना बने, इसके मध्यनजर उनके अपने संबंधियों से अपील की गई है कि कोई भी उनकी फेक आईडी से आई रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।

वर्तमान में साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब पुलिस के आला अधिकारियों की फेक आईडी बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं हालांकि पुलिस द्वारा लगातार ऐसे लोगों से बचने की अपील आमजन से लगातार की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here