रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)श्रीनगर विधानसभा के अन्तर्गत डाक्टर धनसिहं रावत द्वारा भारत विकास संकल्प यात्रा का आयोजन शुरू हो गया है जिसके अन्तर्गत डाक्टर धनसिहं रावत ने पाबौ ब्लाक विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग योजनाओं का शिलान्यास किया।
पाबौ के कोटली में खेल मैदान व पाबौ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया साथ ही राजकीय इंटर कालेज चिपलघाट में अतिरिक्त कक्ष व राजकीय इंटर कालेज साकंरसैण में विद्यालय भवन व प्राथमिक विद्यालय ग्वाडीगाड में कक्ष निर्माण का शिलान्यास किया।
इस मौके पर माननीय मंत्री धनसिहं रावत जी के स्वागत के लिए राजकीय इंटर कालेज चिपलघाट व साकंरसैण में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों समेत यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत व सहकारिता समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत कुट्टी भाई पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टम्टा पूर्व प्रमुख पाबौ ब्लाक गेंदालाल जी व पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक रावत मंडल महामंत्री हरेन्द्र कोहली व विमल नेगी मनोज रावत धनवीर नेगी दिगंबर पोखरियाल भगवती पंत मनोज नेगी लोकमणी पोखरियाल हरेन्द्र कठैत महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजली नेगी एंव सभी मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।