रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)जैसे-जैसे सर्द मौसम बढ़ता जा रहा है। वैसे-वैसे पहाड़ी इलाकों के पाला ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार गाड़ियां रपटने की सूचना मिलने लगी है। इसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा कोई सूद पाला ग्रस्त क्षेत्र की नहीं ली जा रही है। मामला पौड़ी पाबौ राष्ट्रीय राजमार्ग 121 का है जहां पर 3 से 4 जगह पर पाला ग्रस्त क्षेत्र है जहां पर ठंड बढ़ने के साथ-साथ पापा भी लगातार देखा जा रहा है। ऐसे में सुबह के वक्त पौड़ी से पाबौ जाने वाले व पाबौ से पौड़ी आने वाले मुसाफिरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मुसाफिर महेंद्र नेगी ने बताया विभाग द्वारा लगातार ऐसे पाला ग्रस्त क्षेत्रों की अनदेखी की जा रही है जहां पर पिछले वर्ष तक पाला पड़ने से पूर्व ही चुने का छिड़काव किया जाता था मगर इस वर्ष छिड़काव न किए जाने के कारण लगातार दुर्घटना की संभावना बनी हुई है उन्होंने बताया कि सुबह के वक्त अपनी दिनचर्या के लिए इधर-उधर जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रयोग करने वाले लोगों की दुर्घटना की शिकायती भी लगातार मिल रही है वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 121 के अधिशायी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि उनके द्वारा लगातार पाला ग्रस्त क्षेत्र में चुने का छिड़काव करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई भी लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के ऊपर कारवाई की जाएगी।