*ब्रेकिंग/पौड़ी में युवा कांग्रेस ने कल संपन्न हुई कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा पर उठाए सवाल*

0
624

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)कल सम्पन्न हुई कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा थी और भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि जो भर्ती परीक्षा के सेट थे A B C D वह चारों सेट एक जैसे थे प्रश्न भी एक जैसे ऑप्शन भी एक जैसे और प्रश्न उत्तर का कर्म भी एक जैसा।*

लगता है आयोग के अधिकारी और कर्मचारी बच्चों के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं है तभी इस प्रकार की गड़बड़ी हुई इतना बड़ा आयोग है इतना बड़ा तंत्र आयोग के पास है लेकिन इस प्रकार की गड़बड़ी से कहीं ना कहीं शक होता है और षड्यंत्र की बू आती है कि A B C D सेट और कोई भी चेंज नहीं एक जैसे कैसे हो सकते हैं। एक तरफ भर्ती घोटालों की जांच की मांग को लेकर युवाओं पर लाठियां भांजी जाती है, नकल विरोधी कानून पास किया जाता है और यह कानून लागू होता है उन छात्रों पर जिन्होंने की भर्ती घोटालों की बातों को उजागर करने का काम किया। जो लोग गड़बड़ी कर रहे उन पर कोई कानून लागू नहीं हुआ A B C D एक जैसे सेट बना देने से पारदर्शिता कहां रह गई।

एक तरफ आभार रैली निकाली जा रही है मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद प्रकट किया जा रहा है हम भी मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने ABCD चारों सेट एक जैसे बना दिया मुख्यमंत्री जी नींद से जागिये और भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच करवाइए

भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है और नैतिकता के आधार पर आयोग के अधिकारियों को स्तीफा दे देना चाहिए जब वह एक ही भर्ती परीक्षा सही से नहीं करवा पा रहे हैं तो क्या फायदा यह आयोग की नाकामयाबी दर्शाता है।
प्रदेश महासचिव उत्तराखंड युवा कांग्रेस आशीष नेगी व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह ने कहा कि कुछ चहिते लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कार्य किया गया है जब 4 सेट बनाने थे तो एक जैसे क्यों बनाये यह जांच का विषय है। उत्तराखंड का युवा मांग कर रहा है कि पहले जांच करवाइए फिर भर्ती परीक्षा आयोजित कीजिए लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा। सरकार सीबीआई जांच से बच रही है क्योंकि उन्हीं की पार्टी के लोग इन भर्ती घोटाले में संलिप्त हैं युवाओं का आयोग से भरोसा उठ गया है सरकार से भरोसा उठ गया है

युवा कांग्रेस मांग करती है कि जल्द से जल्द इन भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाये व नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री जी व आयोग के अध्यक्ष अपना इस्तीफा दें।

*प्रेस में जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह प्रदेश महासचिव उत्तराखंड युवा कांग्रेस आशीष नेगी जिला सचिव युवा कांग्रेस पारस रावत शुभम मुकुल आदि लोग शामिल थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here