टिहरी एफ सी ने 3-1 से जीता स्व: प्रताप सिंह व स्व: रोहित सिंह नेगी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल

0
80

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)पाबौ की खूंडेश्वर मैदान में चल रहे स्व: प्रताप सिंह व स्व: रोहित सिंह नेगी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बड़ा रोमांचक रहा। फ़ाइनल मुकाबला टिहरी एफ सी व चोपड़ियो एफ सी के बीच खेला गया। पहले हाफ में टिहरी एफ सी की टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली। जबकि दुसरे हाफ में चोपड़ियो की टीम ने बराबरी करने की भरपूर कोशिश की,मगर अवसरों को गोल में तब्दील नही कर पाए। हालांकि दूसरे हाफ अंतिम समय मे चोपड़ियो एफसी ने एक गोल कर बढ़त को 2-1 पर ला दिया,मगर थोड़ी देर बाद टिहरी एफसी ने एक ओर गोल कर बढ़त को 3-1 कर दिया और अंत मे टिहरी ने फाइनल मुकाबला 3-1 से जीत लिया।


इससे पूर्व खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची ब्लॉक प्रमुख पाबौ डॉ रजनी रावत व जिलापंचायत सदस्य कलुन्ड रीमा रावत ने किया। पाबौ खेल समिति के अध्यक्ष कर्मवीर भंडारी ने बताया की फुटबाल मुकाबला से पूर्व महिलाओं का रस्साकशी का फाइनल मुकाबला कोटली व छानी के बीच खेला गया। जिसमे कोटली की महिला टीम विजेता रही। उन्होंने बताया कि रक्षाकाशी में विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया,तो वही फुटबाल मुकाबले में टिहरी एफ सी की फाइनल विजेता टीम को 31 हजार रुपये नगद व चमचमाती विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तो उपविजेता के रूप रूप में चोपड़ियां एफसी की टीम को उपविजेता ट्रॉफी व 21 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट टूर्नामेंट ऑफ को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान पाबौ प्रधान हरेंद्र कोली,अमित रावत, दीपक रावत, दिनेश बिष्ट, सुरेंद्र सिंह रावत, राकेश कठैत, राकेश मोहन बलोदी, मतवार सिंह चौहान, भरत सिंह रावत, सुधीर रावत, आशा देवी,अंजली नेगी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here