पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में मांगा वोट

0
264

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)भारतीय जनता पार्टी के पौड़ी सीट से विधायक राजकुमार पोरी ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। आज उन्होंने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में मतदान करने के आज पौड़ी विधान सभा के केवर्स, नलई, टंगरोली, गिदरासू,कल्जीखाल में जन संपर्क किया।

इस दौरान उन्होंने आम जनमानस से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और मोदी जी को मजबूत करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को एक कमल का फूल गढ़वाली संसदीय सीट से भेजने में सभी अपना सहयोग दें। जिससे क्षेत्र सहित देश का विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here