भूम्याल देव कंडोलिया ठाकुर के वार्षिक पूजन को लेकर बैज्वाड़ी गांव से ध्वजाएं हुई रवाना

0
83

रिपोर्ट/कुलदीप बिष्ठ

पौड़ी(पहाड़ खबरसार)शहर के नए बस अड्डे के समीप स्थित कंडोलिया मंदिर में बैंज्वाडी गांव से ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ ध्वजा और निशान चढ़ाए। वही ग्रमीणों ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वज को भूमियाल देवता कंडोलिया ठाकुर में ले गए। इस दौरान ग्रामीण यशोदा देवी व मुकेश ने बताया कि आज गांव की कुलदेवी मां ज्वालामुखी मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद ध्वजा व निशाण पारंपरिक विधि विधान के साथ कंडोलिया मंदिर में चढ़ाए गए।

उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंडोलिया ठाकुर में तीन दिवसीय पूजा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 जून को कंडोलिया ठाकुर के दरबार में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक लाख से अधिक भक्तों की पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान गांव के मुकेश नेगी, देवेंद्र नेगी, पिंकी देवी, यशोदा नेगी, राजेश्वरी देवी, ज्ञान सिंह नेगी, मनवर सिंह नेगी, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here