पाबौ स्वास्थ्य केंद्र आदर्श केंद्र की ओर बढ़ता कदम,मात्र 24 घंटे में स्वास्थ्य केंद्र में 12 बच्चों की गुंजी किलकारियां

0
345

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)एक और जहां जिला अस्पताल पौड़ी को पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड़ से हटाने की मांग लगातार जोर पकड़ते जा रही है तो वहीं जिला अस्पताल के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ की व्यवस्थाओं को देखकर नहीं लगता की पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ को हटाने की आवश्यकता है राज्य सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के मध्यनजर जिला अस्पताल सहित तीन अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पीपीपी मोड पर संचालित करने का फैसला लिया गया था जहां जिला अस्पताल में अर्थव्यवस्थाओं को लेकर लगातार इसे फिर से सरकारी हाथों में देने की मांग उठती आई है तो वहीं पीपीपी मोड पर ही संचालित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में बेहतर सुविधा स्थानीय लोगों को मिल रही है जिससे लोग भी खासे खुश नजर आ रहे हैं। विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं व ऑपरेशनों की बात की जाए तो इन सभी व्यवस्था में स्वास्थ्य केंद्र पाबौ अव्वल नजर आता है बीते 24 घंटे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में 12 डिलीवरी हुई है जो अपने आप में लोगों के विश्वास को जताता है पाबौ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज सिंह ने बताया की जुलाई माह में स्वास्थ्य केंद्र में 29 नवजात बच्चों ने जन्म लिया जिनमे एक सिजेरियन केश था जबकि बीते 24 घंटे में 12 डिलीवरी के केस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए हैं उन्होंने कहा कि आम जनता का विश्वास बड़ा है जिसके कारण स्थानीय लोग पौड़ी, श्रीनगर व देहरादून की बजाय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में बेहतर सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं यही कारण है की बीते माह में 29 डिलीवरींयां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाई गई है जो लोगों के विश्वास को जाता है। वहीं एसीएमओ व पाबौ प्रभारी डॉ रमेश कुँवर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ को आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बनाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र व इसके अधीन आने वाले केदो में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जहां देखा जाता है कि सरकारी अस्पतालों में लोगों का रुझान कम होता है मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ इस विचारधारा को बदला है उन्होंने बताया कि यहां पर हर्निया,सिजेरियन डिलीवरी जैसे केश भी बेहतर ढंग से किए गए हैं जिससे आमजन मानस का रुझान सरकारी अस्पताल में बड़ा है। उन्होंने बताया कि पाबौ में इस वर्ष अब तक 129 डिलीवरी हुई है। जो आम जनता का विश्वास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में जताता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र के रूप में पाबौ को बनाने के ऊपर लगातार काम किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here