पैठानी घटना के बाद पुलिस द्वारा पाबौ,चिपलघाट आदि मुख्य बाजारों में निकाला गया सद्भावना फ्लैग मार्च

0
168

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ//पैठानी में एक धर्म विशेष के युवक द्वारा स्थानीय युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया था । इस तनाव को देखते हुए और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पाबौ पुलिस ने पाबौ, चिपलघाट और अन्य प्रमुख बाजारों में सद्भावना फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह मार्च असामाजिक तत्वों को यह सख्त संदेश देने के लिए था कि कानून व्यवस्था को भंग करने की किसी भी कोशिश को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित ने बताया कि इस घटना के बाद माहौल को शांत और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पाबौ, चिपलघाट और अन्य प्रमुख बाजारों में पुलिस द्वारा सद्भावना फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को यह भरोसा दिलाना था कि कानून और व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है।

उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी भाईचारा बनाए रखें। इसके माध्यम से असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इस दौरान चौकी प्रभारी पाठीसेंण, हेड कांस्टेबल बारू दत्त शर्मा,पीएसी के जवान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here