रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)पाबौ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस लगातार सचेत दिखाई दे रही है। इसी का परिणाम है कि 16 दिसंबर को मांडाखाल तिराहा से चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस की टीम ने अभियुक्त के साथ बरामद कर लिया है चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने बताया की चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 16 दिसम्बर को चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में एक मुकदमा दर्ज किया गया था उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा चोर को चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ बुवाखाल के समीप गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल बारू दत्त शर्मा व हेड कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।