बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ और बनाओं अफसर कार्यक्रम का चोपड़ियों में किया गया आयोजन

0
63

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

 

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार) राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ियों में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अफसर बिटिया थीम पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी पाबौ चंद्रकांता काला द्वारा किया गया ।

 

कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकार,समाज में पुरुषों के बराबर समानता,महिलाओं को सम्मान अवसर ,लिंगानुपात, एनीमिया,पोक्सो एक्ट, महिलाओं व किशोरी बालिकाओं संबंधी अपराध एवं दुर्व्यवहार संबंधी घटनाओं पर समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही अपने सपनों को कैसे पंख लगा सकते हो संबंध प्रश्नावली पर विचार किया गया! कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,खंड विकास कार्यालय पाबो जिसमें चंद्रिका तथा अनीता कंडारी एएनएम , ग्राम्य विकास विभाग से रचिता ,पुलिस विभाग से एसआई लक्ष्मी जोशी, महिला हेल्प लाइन प्रभारी, वन स्टॉप सेंटर से अमृता रावत,स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सिंह आदि की मौजूदगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here