NSS सिविर में मुख्य अतिथि के रूम में पहुँची आव्हान संस्था की अध्यक्ष समाजसेवी प्रियंका थपलियाल,अपना अनुभव किया सांझा

0
56

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के उद्घाटन सत्र का शुभ आरभ स्वयंसेवी छात्राओं व मुख्य अतिथि आव्हान संस्था की अध्यक्षता समाजसेवी प्रियंका थपलियाल द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्य सावित्री नेगी भी मौजूद रही। कार्यक्रम अधिकारी संगीता वाल्मीकि, कार्यक्रम सहायक कांति कीमोठी, विद्यालय की शिक्षिकाएं एसएमसी सदस्य किरण देवी, एसएमसी अध्यक्ष सुषमा नौटियाल उपस्थित रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में इंद्रमडी बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान इंद्रमडी बडोनी के जीवन पर कविता व भाषण एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा किया गया। ऐश्वर्या नोटियाल स्वयंसेवी छात्रा द्वारा एनएसएस के उद्देशियों व स्थापना पर प्रकाश डाला।

संस्कृति दिवस के उपलक्ष में छात्राओं द्वारा गढ़वाली, जौनसरी, लोक नृत्यों का प्रदर्शन भी इस दौरान किया। इस कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एनएसएस के उद्देश्यों से सभी को जागरूक किया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी संगीता वाल्मिकी द्वारा छात्रों को एनएसएस के स्थापना उद्देश्यों को साझा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here