निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने प्रेस वार्ता कर गिनाई अपनी प्राथमिकताएं,कहां पौड़ी को बचाने के लिए सभी को होना होगा एकजुट

0
64

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)निकाय चुनाव 2025 पौड़ी में अब चार निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ दो राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी अध्यक्ष पद की दावेदारी में है। अब सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने मेनिफेस्टो को जारी कर आम जनता को अपनी प्राथमिकताएं गिनाई जा रही हैं।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी की धर्मपत्नी हिमानी नेगी ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर खुद के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की।

इस दौरान उन्होंने अपना मेनिफेस्टो जारी करते हुए लोगों को अपनी प्राथमिकता गिनाई, नेगी ने कहा कि कूड़े का निस्तारण व पौड़ी नगर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ना उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा। इसके साथ उन्होंने महिलाओं को समूह के साथ जोड़कर स्वरोजगार से बेहतर विकल्प तलाशने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा की मातृ शक्ति ही एक ऐसी शक्ति है जिसने पौड़ी में कुछ पलायन को रोका है और उनके संरक्षण के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता में सुमार रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के अंतर्गत खुले पाइप लाइन को ढकना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा, जिससे आमजन को हो रही दिक्कतों से निजात दिलाई जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि और भी बहुत सी समस्याएं पौड़ी में लगातार देखने को मिलती है जिनका निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि वे आम जनता से अपील करती हैं कि 23 जनवरी को होने वाले मतदान के दिन प्लेट (☕) निशान पर मोहर लगाकर उन्हें आगे करने का प्रयास करें। जिससे नगर क्षेत्र को नई दिशा की ओर अग्रसर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवाओं, मातृशक्ति बुजुर्गों और आम जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है उन्हें पूरा विश्वास है कि 25 जनवरी को आने वाले चुनाव नतीजे उनके पक्ष में होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here