अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी प्रियंका थपलियाल में शुरू किया अपना प्रचार प्रसार,मुख्य बाजार में भ्रमण कर अपने पक्ष में मतदान करने की करी अपील

0
55

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)निकाय चुनाव 2025 के मध्य नजर अब प्रत्याशियों ने अपना दो-डोर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर पालिका पौड़ी अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रही युवा प्रत्याशी प्रियंका थपलियाल ने भी आज जिला अस्पताल के नजदीक अपने कार्यालय का विधिवत्त शुभारंभ कर अपना प्रचार प्रचार शुरू कर दिया।

प्रचार प्रसार के पहले दिन उन्होंने मुख्य बाजार में मातृशक्ति के साथ अपने पक्ष में व्यापारियों से मतदान करने की अपील की। प्रचार प्रसार से पूर्व उन्होंने मातृशक्ति के साथ कार्यालय में बैठक की व अपने विजन से सभी को अवगत कराया। थपलियाल ने कहा चुनाव मैदान में वे सबसे छोटी है और इसका फायदा भी उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चींटी और हाथी की लड़ाई में उन्हें बस एक मौका चाहिए और उन्हें पूरा हो विश्वास है कि जनता जनार्दन 23 जनवरी को आने वाले निर्णायक दिन उनके पक्ष में मतदान कर उन्हें एक मौका देने जा रही है। उन्होंने युवाओं बुजुर्गों व व्यापारियों से भी अपील की वे पौड़ी को पर्यटन क्षेत्र में नए आयाम तक पहुंचने में उनके साथ दें। जिससे पौड़ी को उसकी खोई हुई पहचान वापस दिलाई जा सकेगी। इस दौरान दर्जनों की संख्या में उनके साथ मातृशक्ति मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here