रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) प्रवीण कुमार ने आज पौड़ी गढ़वाल के राष्ट्रीय खेल स्थल फूलचट्टी और शिवपुरी का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और मजबूत रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
सीएमओ ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन खेल स्थलों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में खिलाड़ियों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के लिए यह गर्व का विषय है कि राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है। साथ ही, जनपद पौड़ी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि यहां के हिस्से में भी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन से जिले को विशेष पहचान मिलेगी और विकास को भी गति मिलेगी।