पाबौ में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में एफ.सी. चोपड़ियों रही विजय

0
89


रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ


//स्व. प्रताप सिंह स्मृति एवं शहीद विपिन गोसाई स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में एफ.सी. चोपड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केली इलेवन क्लब पाबौ को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में अमन ने 34वें और 68वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

वहीं, दूसरे क्वार्टर फाइनल में कालागढ़ और सिरौली एफ.सी. के बीच कांटे की टक्कर हुई। कालागढ़ ने 2-1 से जीत हासिल की, जिसमें रोमी भंडारी ने 17वें मिनट में पहला गोल किया और राहुल ने 47वें व 52वें मिनट में दो गोल कर टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। सिरौली एफ.सी. के लिए कोमल ने मैच के अंतिम क्षणों में एक गोल किया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। आने वाले मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

मैच का संचालन सुरेंद्र सिंह रावत, राकेश मोहन बलोंधी, राम सिंह नेगी, जगमोहन सिंहा नेगी, प्रदीप नेगी ने किया।
कॉमेंट्री की जिम्मेदारी हरेंद्र सिंह, मातवर चौहान, सुधीर रावत, पोखरियाल जी ने निभाई।
मेडिकल टीम में आशीष गुसाई, कुलभूषण गुसाई, प्रदीप रावत मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here