रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)जनपद पौड़ी की एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला(ANM) ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पारूल से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान एएनएमो द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया। ANM चंद्रिका सिंह ने बताया की आज जनपद के विभिन्न सेंटरों में कार्यरत एएनएम द्वारा नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस दौरान उनके द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि उन सभी ने अपनी विभिन्न समस्याएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष रखी। इस दौरान 2013 के बाद उनके ग्रेट पे को 2800 से घटकर 2000 किए जाने पर भी उन्होंने आपत्ती दर्ज कराई व इस संज्ञान में लेकर उच्च स्तर तक पहुंचाने की मांग। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिलाओं, जिनका कार्यकाल मात्र 2 से 3 वर्ष बचा है उन एएनएम को 6 माह के प्रशिक्षण में छूट देने की मांग भी इस दौरान की, साथ ही जिला केडर को समाप्त करने की मांग भी उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की गई। इस दौरान स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ताओं द्वारा आवास भत्ता दिए जाने की मांग भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष की गई। स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्हें अतिरिक्त कार्य भर दिया जा रहा है जबकि उसका इंसेंटिव भी उन्हें नहीं मिलता है। उन्होंने इस विषय पर भी गंभीरता से कदम उठाने की मांग मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ पारुल ने बताया कि स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ता द्वारा विभिन्न समस्याएं उनके समक्ष रखी गई है और उन समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्हें उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जो समस्याएं उनके स्तर की है उन्हें जल्द से जल्द निस्तारीत कर दिया जाएगा और जो समस्याएं शासन स्तर की है उन्हें शासन प्रेषित कर दिया जाएगा। इस दौरान मंजू नेगी, आशा त्यागी, उर्मिला रावत, अनीता रावत, पूनम धूलिया, नीलम नेगी, सपना आदि मौजूद रहे।








