रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/थलीसैंण(पहाड़ ख़बरसार) स्वस्थ रहेगा हमारा नौनिहाल तो फिर रहेगा इंडिया की थीम पर आधारित कार्य योजना के मध्यनजर आज श्रीनगर विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने
थलीसैंण स्थित जिला पंचायत की भूमि पर बने ओपन जिम पार्क का आज लोकार्पण किया। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत पौड़ी शान्ति देवी, जिला पंचायत अभियंता सुदर्शन सिंह रावत एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि आज के नौनिहाल आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल में ज्यादा व्यस्त हो गए हैं उन्होंने कहा कि हमारे नौनिहालों को फिट रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार ऐसे ओपन जिमों की स्थापना की जा रही है जहां पर युवा, बच्चा व अन्य लोग अलग-अलग गतिविधियां करके अपने शरीर को स्वस्थ व फिट रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर आज उनके द्वारा जिला पंचायत की भूमि पर बने ओपन जिम का लोकार्पण किया गया है। डॉ धन सिंह रावत ने कहा
कि निश्चित तौर से इस ओपन जिम पार्क का लाभ यहां के युवाओं और सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा। उन्होंने जिला पंचायत को निर्देशित किया कि वे अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे ही ओपन जिम पार्क का निर्माण करवाएं। जिससे वहां के आसपास की जनता को ओपन जिम पार्क का लाभ मिल सकेगा। इस दौरान पूर्व जिलापंचायत परवीन बुटोला, दीपक रावत आदि मौजूद रहे।
