रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ// होली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आया। पुलिस और जिला प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के चलते जनपद में त्योहारी उल्लास के बीच शांति बनी रही। जनपद के पाबौ ब्लॉक के बाजार में भले ही सन्नाटा पसरा रहा हो, लेकिन आस पास के गांवों व कस्बों में रंग और गुलाल की धूम देखने को मिली। पुलिस प्रशासन की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थी, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। हुड़दंग करने वाले इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा था। पाबौ,चोपड़ियो व गाड़ के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रों में होली गाकर होली मनाई व शान्ति का संदेश दिया। चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने बनाया की चौकी क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार की अप्रिया घटना सामने नहीं आई, जबकि हुडदंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर थी उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार मुख्य बाजारों में इस दौरान गस्त दी जा रही थी उन्होंने बताया कि होली समापन के बाद उन्होंने भी अपने पुलिस से कर्मियों के साथ शाम को चौकी में होली बनाई। इस दौरान हेड कांस्टेबल बारूदत्त शर्मा,सुरेंद्र सिंह नेगी, अरविंद सिंह नेगी, अजय सिंह नेगी, विजय भारत, गोवर्धन प्रसाद कैथल, निमानंद बहुगुणा, भारत रावत, रोशन नेगी, ललित नेगी आदि मोजूत रहे।