रिपोर्ट/मुकेश बछेती
(पहाड़ खबरसार)योग नगरी ऋषिकेश स्थित लक्ष्मणझूला क्षेत्र में जहां एक ओर देश के तीर्थ यात्री तीर्थाटन के लिए आते है वहीं विदेशों से भी पर्यटक ध्यान ओर अध्यात्म के लिए इस क्षेत्र में पहुंचते है,ऐसे में अक्सर पर्यटक ओर यात्रियों के साथ घटनाएं घटित हो जाती हैं जिसमें कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग तथाकथित बाबा बन कर यात्रियों ओर पर्यटकों के साथ सम्मोहन करके घटना कारित करते है बीते रोज ऐसे ही एक मामले में ऋषभ निवासी लक्ष्मणझूला द्वारा थाने आकर सूचना दी गई की वह हिलटॉप के पास स्थित पार्किंग में काम कर रहा था तथा दोपहर के आस पास बभूत ओर रुद्राक्ष की मालाओं को धारण किए एक बाबा आए और मुझसे ज्योतिष शास्त्र तथा भूत–भविष्य पर बात करने लगे और कहने लगे की आने वाले दिनों में मेरी तरक्की निश्चित है। जिस पर मैने बाबा को सम्मान के साथ अपने पास बिठा लिया और उनसे अपने भूत–भविष्य पर चर्चा करने लगा इतने में उनसे भूत भविष्य पर बात कर रहा था इस बीच उन्होंने मुझे हस्त ज्योतिष विद्या की जानकारी की बात बताई और कहने लगे कि आपको ज्योतिष के अनुसार किसी विशेष नग को धारण करने से ही भगवान की कृपा होगी ,वही इस बीच पार्किंग में लगी गाड़ियों के स्वामी भी अपनी गाड़ियों को वापस ले जाने के लिए आ जा रहे थे तथा बाबा ने मुझे नग धारण करने के नाम पर मेरी हीरे लगी अंगूठी को देखने लगा और कहने लगे की बच्चा आपकी तरक्की अब निश्चित है,ओर बाबा वहां से चला गया ,कुछ देर बाद मुझे एहसास हुआ की बाबा ने मुझे भूत भविष्य में उलझा कर मेरी हीरा लगी अंगूठी को चोरी कर दिया है,मेने उसके बाद आसपास बाबा को ढूंढा लेकिन वह मुझे कही नहीं मिला जिस पर थाना लक्ष्मणझूला पर अज्ञात बाबा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है घटना के पश्चात पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा थाना लक्ष्मणझूला को घटना के अनावरण हेतु निर्देश देते हुए थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला के नेतृत्व में दो अलग-अलग विशेष टीमों का गठन किया गया गठित पुलिस टीमों के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास ओर थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र की मदद से पूर्व में ऐसे घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों के विषय में जानकारी जुटाना शुरू किया गया ,साथ ही पुलिस टीम ने अलग अलग स्थानों के दर्जन भर सीसीटीवी कैमरो को भी खंगालना शुरू कर दिया गया, परिणामस्वरूप पुलिस टीम को घटना कारित करने वाला तथाकथित बाबा इंडियन उर्फ फकीरा पुत्र किशन नाथ निवासी प्रदीप पुर धर्मावाला (खाले के पार) हाल निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोईवाला जिला देहरादून उम्र 41 वर्ष को देर शाम मोनीबाबा तिराह बाईपास रोड से हीरा लगी अंगूठी के साथ गिरफ्तार कर दिया गया, इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला है की वह सपेरा बस्ती भनियावाला थाना डोईवाला का रहने वाला है और सम्मोहन विद्या में महारथ रखने वाले सपेरे गैंग का सक्रिय सदस्य है, अभियुक्त ने सख्ती से पूछताछ करने पर यह भी बताया की वह हुलिया और भेष बदलते हुए बाबा बन कर बीते दस वर्षों से तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को सनातन ज्ञान की बातों और ज्योतिष में महारथ होने की विद्या पर सम्मोहित करता आ रहा है और उसके द्वारा ऐसे पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को टारगेट किया जाता है जो उम्र में अधिक ओर भोले भाले होते है और जिनके द्वारा महंगे आभूषण ओर गहने धारण किए रहते है ,वही उन्होंने बताया की इंडियन उर्फ फकीरा पूर्व में भी हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य धार्मिक स्थानो पर भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है।
- थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने यह भी बताया है की लक्ष्मण झूला पुलिस ऐसी घटनाओं में शामिल हो रहे अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी, तथा पुलिस द्वारा इंडियन उर्फ फकीरा के अपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो से भी संपर्क स्थापित कर रही है लक्ष्मणझूला पुलिस की कार्यवाही को स्थानीय संतो ओर वाशिंदों के द्वारा भी सराहा गया है वही अभियुक्त को आज पुलिस द्वारा चोरी के माल के साथ पौड़ी स्थित न्यायालय में पेश करने भेज दिया गया है पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल अपर उप निरीक्षक अशोक मिश्रा सुरेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल प्रेम शामिल रहे।