गजब//पाबौ के मड़ीधार में कपड़ा व प्लास्टिक बांधकर की जा रही पानी सप्लाई की असफल कोशिश

0
110

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ(पहाड़ खबरसार)पाबौ ब्लॉक के मड़ीधार में बीते एक हफ्ते से नलों में पानी नहीं टपक पाया है जिसके कारण लोगों को गर्मी के सीजन में भारी पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। लोगों को अपने पानी की आपूर्ति करने के लिए जल स्रोतों पर निर्भर होना पड़ रहा है जल आपूर्ति के लिए लोगों को लंबी-लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। स्थानीय निवासी विमला देवी ने बताया कि बीते एक हफ्ते से उनके नल में एक बूंद पानी तक नहीं आया है इसके साथ ही मवेशियों के लिए पानी का संकट उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लगातार गर्मी के सीजन में जल आपूर्ति की तमाम दावे किए जा रहे हैं। मगर यह दावे धरातल पर खोखले नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया की जिस टैंक से पानी की सप्लाई होती है वह तो क्षतिग्रस्त है ही, इसके साथ ही जिन पाइपों से विभाग द्वारा पानी की सप्लाई करने के दावे किए जा रहे हैं वह लाइन भी बहुत जगह क्षतिग्रस्त है जिसपर कपड़ा और प्लास्टिक बांधकर विभाग पानी की आपूर्ति करने के दावे भर रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से इस समस्या के निस्तारण के लिए गंभीरता से काम करने की मांग की है।

जल संस्थान के पाबौ डिवीजन के कनिष्क अभियंता प्रकाश नेगी ने से जब बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। मगर इतना तय है कि ग्रीष्म काल से पहले जल संस्थान व जल निगम द्वारा जो तमाम दावे बैठक में किए जाते हैं वे दावे वर्तमान में तो धरातल पर नही दिखाई पड़ रहे है। जिस तरह से कपड़ा व प्लास्टिक लगाकर ग्रामीण क्षेत्र में पानी की सप्लाई करने की कोशिश की जा रही है अगर ऐसी कोशिश आगे भी जारी रही तो यह तय की आने वाले दिनों में और भी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here