- रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी (पहाड़ खबरसार) जनपद पौड़ी के नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. शिव प्रसाद शुक्ला ने सोमवार को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से भेंट की और अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया।
सीएमओ डॉ. शुक्ला ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के सभी अस्पतालों में मरीजों को आवश्यक दवाएं अस्पताल परिसर से ही उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि उन्हें बाहर भटकना न पड़े। इसके अलावा, जन औषधि केंद्रों में भी डॉक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
सीएमओ ने यह भी कहा कि वर्तमान में अटैचमेंट पर अन्यत्र कार्य कर रहे पैरामेडिकल स्टाफ को उनके मूल स्थान पर वापस लाया जाएगा ताकि ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
उन्होंने पत्रकारों की समस्याएं भी सुनी और स्वास्थ्य विभाग व मीडिया के बीच समन्वय बनाए रखने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुँवर,डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर राजीव रावत आदि मोजूत रहे।