आपदा में भाईचारे की मिसाल: रक्षाबंधन पर पौड़ी पुलिस और SDRF बने ‘रक्षक भाई’

0
133

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ(पहाड़ खबरसार)आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जहां चारों ओर कठिनाई और चिंता का माहौल है, वहीं रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर एक भावुक और प्रेरणादायक दृश्य सामने आया। जनपद पौड़ी के कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आपदा से बुरी तरह प्रभावित सैजी गांव में बहनों ने पौड़ी,पाबौ पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें अपना ‘रक्षक भाई’ माना। यह राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि विश्वास, सुरक्षा और भाईचारे का अटूट प्रतीक बनी।

पिछले कई दिनों से पुलिस और एसडीआरएफ के जवान लगातार राहत व बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। वे न केवल जीवन बचा रहे हैं, बल्कि प्रभावित परिवारों के दिलों में साहस और भरोसा भी भर रहे हैं। बहनों की आंखों में उस समय राहत और गर्व की चमक थी जब उन्होंने अपने ‘वर्दीधारी भाइयों’ को राखी बांधी। जवानों ने भी वचन दिया कि वे हर परिस्थिति में उनके साथ रहेंगे और किसी भी खतरे से उन्हें सुरक्षित रखेंगे।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here