पाबौ ब्लॉक में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

0
147

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ(पहाड़ खबरसार)79वां स्वतंत्रता दिवस प्रदेश सहित पूरे देश में बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। जनपद पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में पहली बार निर्विरोध निर्वाचित हुईं ब्लॉक प्रमुख लता रावत ने ब्लॉक कार्यालय में ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

ध्वजारोहण के उपरांत ब्लॉक प्रमुख लता रावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ पहुंचीं, जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए गर्व और सम्मान का दिन है, क्योंकि यह हमें उन शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई।

लता रावत ने युवाओं से आह्वान किया कि वे हमारे वीर शहीदों से प्रेरणा लें और देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लें। उन्होंने क्षेत्रवासियों, प्रदेशवासियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे और एकता का संदेश दिया।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विनोद रावत, मनोज रावत, महेश ढोढ़ीयाल, जिला पंचायत सदस्य भरत रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति गीतों और तिरंगे के सम्मान से सराबोर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here