खिर्सू में विकास कार्य ठप! बीडीओ पर गंभीर आरोप, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का उबाल

0
207

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी//खिर्सू विकास खंड में इन दिनों प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। 10 नवंबर 2025 को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) का प्रभार ग्रहण करने वाले अमित बिजल्वाण को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। सदस्यों का आरोप है कि बीडीओ द्वारा न सिर्फ उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा, बल्कि क्षेत्र पंचायत से जुड़े विकास कार्यों में जानबूझकर बाधाएं डाली जा रही हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि नवंबर माह में ही विकास खंड खिर्सू को वर्ष 2025-26 के बजट की धनराशि प्राप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद अब तक क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत कोई भी विकास कार्य शुरू नहीं हो पाया है। प्रमुख क्षेत्र पंचायत द्वारा बीते एक माह से अधिक समय से कई बार बीडीओ को कार्य योजनाएं शुरू करने का अनुरोध किया गया, लेकिन हर बार इस मांग को नजरअंदाज किया गया।
हैरानी की बात यह है कि जहां एक ओर जिला पंचायत सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में जिला पंचायत निधि से कार्य शुरू कर चुके हैं, वहीं ग्राम प्रधान भी ग्राम पंचायत निधि से विकास कार्यों को गति दे चुके हैं। ऐसे में केवल क्षेत्र पंचायत के कार्यों का ठप होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
इस स्थिति से नाराज सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एक सुर में बीडीओ अमित बिजल्वाण के स्थानांतरण की मांग उठा दी है। सदस्यों का कहना है कि यदि शीघ्र ही किसी अन्य खंड विकास अधिकारी को खिर्सू का चार्ज नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इतना ही नहीं, सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने पद से त्यागपत्र देने तक को तैयार हैं।
प्रमुख क्षेत्र पंचायत ने भी साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सदस्यों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे और पद से इस्तीफा देंगे। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस बढ़ते असंतोष पर क्या कदम उठाता है, या खिर्सू का विकास यूं ही फाइलों में उलझा रहेगा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख खिर्सू अनिल भंडारी,जेष्ठ उप प्रमुख नितिन रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुड्डी देवी, रोशनी देवी, राजेश्वरी देवी, नीतू देवी, रेखा देवी आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here