04 माह से लापता को जनपद पुलिस ने नीलकण्ठ क्षेत्र में साधु के वेश में किया बरामद, सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

0
148

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/लक्ष्मण झूला(पहाड़ ख़बरसार)आज पुलिस को श्र्वेतांग सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम कउटहना, थाना खजनी, जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश ने चौकी नीलकण्ठ में सूचना दी कि उनका भाई शशांक सिंह दिनाँक 15.12.2022 को बिना बताये घर से कहीं चले गया है। जिसके द्वारा एक दिन अचानक अपने घर पर फोन किया तो उसकी लोकेशन नीलकण्ठ क्षेत्र के आस-पास मिली

  सूचना पर चौकी प्रभारी नीलकण्ठ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *त्वरित कार्यवाही* करते हुये खोजबीन की गयी, *काफी खोजबीन एवं सार्थक प्रयास* करने के उपरान्त *उक्त युवक नीलकण्ठ क्षेत्र मोनी बाबा आश्रम में साधु का वेष धारण* किये मिला। जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त *युवक शशांक को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द* किया गया। युवक शशांक ने पूछताछ में बताया कि *उसके परिजनों ने उसकी शादी जबरदस्ती कर ली थी, वह अभी शादी नहीं करना चाहता था और साधु  बनना* चाहता था। पिछले 04 माह से लापता शशांक को सकुशल वापस पाकर *परिजनों ने पौड़ी पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित* किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here