ब्रेकिंग/पैठाणी में मॉल खोलने के नाम पर व्यापारी से हुई 8 लाख की ठगी, व्यापारी ने कराया मुकदमा दर्ज

0
136

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पैठाणी(पहाड़ ख़बरसार) पैठाणी थाना क्षेत्र के बाजार में एक दुकानदार के साथ साढ़े 8 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। जहां पैठाणी में एक पहाड़ी व्यापारी से तीन लोगों ने मॉल खोलने का सौदा तय कर ठगी कर ली। व्यापानी की नामजद तहरीर पर थाना पैठाणी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर ली है।
थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि थाना क्षेत्र पैठाणी बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी आरएस रौथाण के पास बीते सितंबर 2022 में तीन लोग एक कंपनी का मॉल खोलने को लेकर बातचीत करने पहुंचे। जिसको लेकर समय-समय पर दुकानदार व कंपनी के लोगों के बीच मुलाकात होती रही। कंपनी के लोगों ने व्यवसायी से मॉल खोलने को लेकर सौदा तय किया। व्यापारी आरएस रौथाण ने बताया कि कंपनी के कुछ लोगों ने पैठाणी में मॉल खोलने को लेकर सौदा तय हुआ। सौदे के अनुसार 13 लाख रुपए में मॉल खोला जाना था। व्यापारी ने साढ़े तीन लाख रुपए कंपनी और पांच लाख रुपए कंपनी के एक कर्मचारी को चैक रुप में दिए गए हैं। बताया कि मॉल के ‌लिए चयनित दुकान में फर्नीचर रखवाने के साथ ही रंगरोगन भी करवाया गया। जब 8 महीने का समय बीत जाने के बाद भी मॉल खोलने को लेकर कंपनी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कंपनी से पूछताछ की गई। जिस पर कंपनी द्वारा बताया गया कि मॉल खोलने का बजट अब 19 लाख हो गया है। बताया कि कंपनी के एमडी व कर्मचारियों से जब पैसे वापस मांगे गए, तो उन्होंने इंकार कर दिया। जिसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मॉल खोलने के नाम पर पैठाणी के व्यापारी की तहरीर पर कंपनी के एमडी बॉबी चौधरी, कर्मचारी हरेंद्र ‌सिंह व संदीप कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया कि ये सभी लोग हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here