सत्यापन अभियान के तहत सत्यापन ना पाए जाने पर पाबौ पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट के तहत चार व्यक्तियों के काटे चालन

0
99

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)पुलिस कप्तान पौड़ी स्वेता चौबे ने जनपद में संघन सत्यापन अभियान चलाए जाने हेतु सभी थाना-चौकी प्रभारी को निर्देशित किया है। इसी के मद्देनजर आज पाबौ चौकी पुलिस द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत मकान मालिकों,किरायदारों, फल विक्रेता व श्रमिकों का सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस द्वारा सत्यापन ना करवाए जाने पर 4 व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट में चालान किए गए। इसके साथ ही मकान मालिकों व अन्य जनपदों व अन्य प्रदेश से चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आए लोगों से सत्यापन करवाने की अपील इस दौरान पुलिस द्वारा की गई है।

चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार ने बताया कि एसएसपी से मिले दिशा निर्देशों के बाद चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया इसी के मद्देनजर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पाबौ में 4 व्यक्तियों के चालन 81 पुलिस एक्ट में सत्यापन ना करवाने के संबंध में किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अन्य लोगों को सख्त चेतावनी दी गयी है कि सभी आपने किरायेदारों का सत्यापन करवाएं। वरना पुलिस द्वारा उनके खिलाफ चालन की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 30 लोगों का सत्यापन किया गया। जिनमें से चार का सत्यापन ना पाए जाने पर उनके खिलाफ चालन की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही अन्य जनपदों व अन्य प्रदेशों से आये श्रमिकों का भी सत्यापन उनकी टीम द्वारा किया गया। इस दौरान हेड कांस्टेबल रविंद्र भट्ट,केशर सिंह चौहान,बारू दत्त शर्मा,होमगार्ड अंकित,दलीप व दिगंबर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here