*आपसी बोलचाल में हुई हत्या की घटना का पौड़ी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा*

0
129

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार)8 मई को वादिनी पुष्पा रावत निवासी शिवपुर कोटद्वार ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाँक 05.05.2023 को अभियुक्तगण ललित मोहन जोशी, विक्रम भण्डारी, रोबिन ध्यानी, सोनू धीमान एवं राजू पंत आदि द्वारा वादिनी के पति नैन सिंह रावत के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-30/2023, धारा 302/34 भादवि बनाम विक्रम आदि पंजीकृत किया गया।

   घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करते हुये *घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के लिये आदेशित* किया गया। निर्गत आदेशों के क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण, श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा *ठोस सार्थक प्रयास कर सुरागरसी-पतारसी आदि* के माध्यम से 24 घण्टे के अन्दर दिनाँक 08.05.2023 को घटना में संलिप्त *अभियुक्तगण 1. विक्रम सिंह 2. ललित मोहन जोशी  3. रोबिन ध्यानी को गिरफ्तार* किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियोग उपरोक्त में शेष अभियुक्तगणों के विरुद्ध विवेचना प्रचलित है। 

पूछताछ का विवरणः-

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी आपस में दोस्त हैं और अक्सर साथ रहते हैं। दिनाँक 05.05.2023 को उनके द्वारा साथ में शराब पी गयी और स्थानीय दुकानदार प्रवेश धीमान की दुकान के सामने खडे हो गये। तभी वहां पर नैन सिंह रावत उर्फ हनी (मृतक) नारायण मेडिकल स्टोर के पास खडा था तथा उनके साथ किसी बात को लेकर गाली गलौच कर रहा था। जिस पर अभियुक्तों द्वारा उसे समझाने की कोशिश की गयी लेकिन वह नही माना, जिस पर बिक्रम सिंह व रोबिन ने नैन सिंह रावत उर्फ हनी के साथ मारपीट की मारपीट के दौरान रोबिन ने आवेश में आकर नैन सिंह रावत उर्फ हनी के सिर पर डण्डे से वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

अभियुक्तों का नाम पताः-

  1. विक्रम सिंह भण्डारी (उम्र-29 वर्ष) पुत्र अनिल सिंह भण्डारी, निवासी श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  2. ललित मोहन जोशी (उम्र-42 वर्ष) पुत्र रघुनन्द जोशी, निवासी श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल।
  3. रोबिन ध्यानी (उम्र-34 वर्ष) पुत्र स्व0 सत्यनारायण ध्यानी, निवासी निकट गज्जू टेण्ट हाउस श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल।

पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0-30/2023, धारा 302/34 भादवि बनाम विक्रम आदि|

पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सैनी (विवेचक)
2.व0उ0नि0 श्री संतोष पैथवाल
3.उ0नि0 श्री लक्ष्मण सिंह कुंवर
4.उ0नि0 श्री अजय कुमार

  1. उ0नि0 श्री वेदप्रकाश
    6.म0उ0नि0 प्रवीणा सिदोला
    7.मुख्य आरक्षी 130 नापु दीपक मेवाड
  2. मुख्य आरक्षी 229 नापु संजय कुमार
  3. मुख्य आरक्षी 165 नापु शम्भूप्रसाद
  4. आरक्षी 244 नापु पंकज शर्मा
  5. आरक्षी 270 नापु गंगा सिंह
  6. आरक्षी 285 नापु बचन सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here