ASP कोटद्वार द्वारा किया गया रिजर्व पुलिस लाइन व थाना पौड़ी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण,अधीनस्थ कर्मियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

0
62

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ खबरसार) अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी द्वारा रिर्जव पुलिस लाइन पौडी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। महोदया द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाईन के क्वार्टर गार्द में सलामी ली गयी व सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात विभिन्न शाखाओं स्टोर, आरमरी, मैगजीन, वस्त्र भण्डार, जी0डी0 कार्यालय, गणना कार्यालय, मनोरंजन कक्ष, स्मार्ट कर्मचारी बैरक,परिवहन शाखा, फायर सर्विस की गाडियों, पुलिस लाईन में खडी क्रेन, भोजनालय, कैश कार्यालय, सी0पी0सी0 कैन्टीन, चक्की, पुलिस अस्पताल, सी.सी.टी.एन.एस. के प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण कर पुलिस लाइन परिसर की बैरिकों की साफ-सफाई का जायजा लिया। महोदया द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को लाईन परिसर में कर्मचारियों का अनुशासन, टर्नआउट उच्च कोटि का बनाएं रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति की देखभाल व रखरखाव ठीक रखने व अभिलेखों को अध्यावधिक करने, गाड़ियों की समय-समय पर चैकिंग कर मरम्मत कार्य ठीक से करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात थाना पौड़ी परिसर का भ्रमण करते हुए थाने में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया। महोदया द्वारा तत्पश्चात थाना क्षेत्र के सीएलजी मेम्बर, व्यापार मण्डल के सदस्यों, ग्राम प्रहरियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्टी आयोजित की गयी व थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर सम्बन्धित को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी श्री श्यामदत्त नौटियाल, प्रतिसार निरीक्षक श्री अनुराग कुमार प्रभारी निरीक्षक श्री गोविन्द कुमार एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here