SC/ST समाज के लोग हुए आशुतोष नेगी के खिलाफ लाम बंद,गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर किया धरना प्रदर्शन

0
247

ब्यूरो रिपोर्ट/पहाड़ ख़बरसार

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पत्रकार आशुतोश नेगी एवं उनके साथियों पर एससी एसटी एवं अन्य धाराओं के खिलाफ 5 जनवरी को कराई गई एफआईआर पर अभी तक गिरफ्तारी की कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते हुए पयासू गांव निवासी राजेश सिंह राजा कोली के साथ पौड़ी कलेक्ट्रेट परिसर के समीप पहुंचे। एससी/एसटी समाज के लोगों ने नाराजगी जताते हुए धरना प्रदर्शन किया।

इस मौके पर शिकायतकर्ता राजेश सिंह राजा कोली ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनके मामले को भटकाकर दूसरा रूप दिया जा रहा है। कहा कि जिससे सरकार की छवि भी खराब हो रही है। इस मौके पर पहुंचे लोगों ने संबंधित लोगों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग उठाई। इस मौके पर क्षेत्र के नौली, थापली, पयासू, किमोली, बेदुलगांव व सूला गांव से आएधीरज कोली, राजेश चंदोला, नीरज चंदोला, नरेंद्र सिंह, विमला देवी, सोनाली देवी, प्रमिला देवी, सोनिया देवी, गोदांबरी देवी, रजनी देवी आदि ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here